बारां शहर का ऐतिहासिक डोल तालाब अब और भी खूबसूरत रूप में नजर आएगा। अमृत योजना के तहत तालाब के सौंदर्यीकरण के दूसरे चरण के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। नगर परिषद ने इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अमृत योजना के इस प्रोजेक्ट में डोल तालाब के चारों ओर वॉकिंग ट्रैक, पार्क और चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही तालाब की पाल और आसपास के क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने, बैठने की व्यवस्था और आकर्षक लाइटिंग लगाने का काम भी किया जाएगा।
बारां का डोल तालाब हाड़ौती में प्रसिद्ध डोल तालाब है। इसके किनारे प्रसिद्ध डोल मेला आयोजित होता है। झलझूलनी एकादशी पर 57 से अधिक देव विमानों का इसी पाल पर जलवा पूजन होता है। इको ट्रेल भी बनाया जायेंगे।
डोल तालाब में पहले चरण के तहत 24 करोड़ के कार्य हो चुके हैं। तालाब में साल भर पानी भरा रहे, इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह से पूरे तालाब में ब्लैक कोटिंग की गई हे, जिससे पानी का रिसाव रुक सके।
डोल तालाब बारां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और धार्मिक दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है। यहां रोजाना सैकड़ों लोग घूमने, सैर करने और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आते हैं। सौंदर्यीकरण के बाद यह स्थल स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी और अधिक आकर्षण का केंद्र बनेगा।
Baran Dol Talab: 5 करोड़ से सजेगा प्रसिद्ध डोल तालाब, होंगे विकास कार्यक्रम
नगर परिषद का कहना है कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद डोल तालाब न सिर्फ शहर की शान बढ़ाएगा, बल्कि शहर के लोगों को बेहतर मनोरंजन और स्वास्थ्य के लिए भी एक आदर्श स्थल उपलब्ध कराएगा।
Discover more from HadotiNews24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.