बारां | डोल मेलाध्यक्ष ममता नागर एवं नगर परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने हिंदू अखाड़ा समिति अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं अखाड़ों के प्रतिनिधियों से बैठक की। बैठक में हिंदू अखाड़ा समिति और मेला समिति की अखाड़ों के हित की शर्तों पर दंगल प्रतियोगिता करवाने पर सहमति बनी। हिंदू अखाड़ा समिति अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि मेले में आज से पहले कभी भी दंगल प्रतियोगिता नहीं हुई है। Baran Dol Mela 2025 में पहली बार होगी दंगल प्रतियोगिता
इस बार कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद कोटा के चंबल केसरी की तर्ज पर बारां में भी दंगल प्रतियोगिता की जाएगी। हिंदू अखाड़ा समिति के आग्रह पर अखाड़ों को संबलस्वरूप मिलने वाली राशि का भुगतान भी एडवांस में किया जाएगा। बैंकट व्यायामशाला अध्यक्ष भुवनेश सोनी ने बताया कि जल्दी ही अखाड़ों की तरफ से एक दंगल प्रतियोगिता आयोजन समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में प्रदीप विजय, अखाड़ों के अध्यक्ष संचालक ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
Discover more from HadotiNews24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.