भीलवाड़ा। शहर के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। बदमाशों ने किराना व्यापारी पिता–पुत्र पर हमला कर 10 लाख रुपए कैश से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। भीलवाड़ा में बड़ी लूट: व्यापारी पिता–पुत्र से 10 लाख रुपए कैश लूटा
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर के मीनााक्षी स्टोर संचालक धर्मदास अपने बेटे सुनील के साथ दुकान बंद कर रात करीब 9 बजे स्कूटर से घर लौट रहे थे। इस दौरान वे करीब 10 लाख रुपए कैश अपने साथ लेकर आए थे। घर से कुछ ही दूरी पर कार सवार 5–6 बदमाशों ने उनके स्कूटर को रोक लिया। आरोपियों ने पिता–पुत्र के साथ मारपीट की और बैग छीनकर भाग निकले।
संघर्ष के बाद भी बचा न सके रुपए
हमले के दौरान व्यापारी का बेटा बदमाशों से भिड़ गया और उनकी कार के शीशे तक तोड़ दिए। लेकिन बदमाशों की संख्या ज्यादा होने और हथियारबंद होने के कारण वे रुपए से भरा बैग बचा नहीं पाए। पिता–पुत्र की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद बदमाश कार लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी जुटाई। वारदात के बाद शहर में कई जगह नाकाबंदी की गई। पुलिस ने व्यापारी की दुकान, घर और आने–जाने के रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाशों ने व्यापारी का पीछा दुकान से ही किया था।
रेकी कर दी गई वारदात
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पूरी रेकी कर व्यापारी की दिनचर्या की जानकारी जुटाई थी। व्यापारी अक्सर दुकान बंद कर रात में कैश लेकर घर लौटते थे। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने सुनसान जगह पर हमला कर लूट को अंजाम दिया। देर रात तक पुलिस ने इस वारदात में शामिल 2 संदिग्ध आरोपियों को ट्रेस करने का दावा किया है।
क्षेत्र में दहशत और पुलिस की सतर्कता
शहर में हुई इस बड़ी लूट की घटना ने व्यापारियों में दहशत फैला दी है। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
Discover more from HadotiNews24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.