भारी बारिश बनी मुसीबत
बारां : पार्वती नदी मे फंसे ट्रैक्टर को निकालने आया ट्रैक्टर भी बहा, ड्राइवर ने खुदकर बचाई जान
राजस्थान के बारां जिले और एमपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके चलते पार्वती नदी में जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया और नदी उफान पर आ गई।
शनिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पार कर रही थी, तभी तेज बहाव के कारण वह नदी में फंस गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एक दूसरे ट्रैक्टर और JCB की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश की। इसी दौरान पानी का बहाव अचानक इतना तेज हो गया कि दोनों ट्रैक्टर और एक ट्रॉली बहकर नदी में समा गए।
घटना पार्वती नदी की हे, जहां कोटड़ी सुंडा गांव मे बीती रात नदी किनारे पत्थर लेने गया ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गया। जिसके बाद ड्राइवर रात को ट्रैक्टर ट्रॉली को वही खड़ा करके आ गया। दोपहर मे जब एक जेसीबी ओर एक ट्रैक्टर की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी से निकलने की कोसिस की जा रही थी, तभी अचानक से तेज बहाव आ गया।
इस दौरान ट्रैक्टर को खींच रही जेसीबी की रस्सी टूट गयी ओर सारा दबाव नदी मे फंसे ट्रैक्टर ट्रॉली को निकाल रहे ट्रैक्टर पर पड गया। पानी के दबाव के चलते तेज बहाव ने नदी के अंदर मौजूद ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाहर खड़े ट्रैक्टर को भी नदी मे खींच लिया।
—
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
घटना के समय मौजूद ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रैक्टर बहने से पहले ड्राइवर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। स्थानीय ग्रामीणों और मशीन ऑपरेटरों ने भी मिलकर रेस्क्यू प्रयास किया, जिससे किसी की जान नहीं गई।
Discover more from HadotiNews24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.