कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीयल की और से लगातार शहर के अलग अलग इलाके में विधुत लाइनो के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज शहर के अलग-अलग इलाके मे 3 से 4 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है।
सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक गुरुद्वरा वल्लभ,बाड़ी, जूता फैक्ट्री, पोरवाल भवन के आसपास, मेहता नर्सिंग होम के पास, जेन दिवाकर स्कूल वल्लभ बाड़ी, गिरधनपुरा ,पाटन रोड, गणेशपोल, ढोला मारु, ज्ञान सरोवर, अलख़नंदा एन्क्लेव, सुमन कॉलोनी, लवकुश अस्पताल, केशव नगर, श्री नाथ विहार, श्री नाथ रेजिडेंसी का कुछ हिस्सा, गिरधरपुरा, सती माता के सामने, राजकीय स्कूल साँवल रोड इलाके की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
रिद्धि सिद्धि नगर, लष्मण विहार, कुन्हाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चंचल विहार, कृष्णा विहार, रिद्धि सिद्धि नगर ए ब्लॉक, रिद्धि सिद्धि नगर बी ब्लॉक की साड्डे 3 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
एल आईजी योजना शास्त्री नगर इलाके की 2 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
चित्रगुप्त कॉलोनी, महावीर नगर एक्सटेंशन सेक्टर 5 ओर 6 इलाके की 3:30 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.